scorecardresearch
 
Advertisement

बंगाल चुनाव: टिकट बंटवारे पर BJP में कलह, देखें क्या है वजह

बंगाल चुनाव: टिकट बंटवारे पर BJP में कलह, देखें क्या है वजह

बंगाल में BJP ममता दीदी की चैलेंजर है, इसलिए वो ममता के हर दांव को काटने में लगी है. यहां तक कि बड़े पैमाने पर TMC के नेताओं को भी बीजेपी में शामिल कर लिया गया है. लेकिन BJP की ये रणनीति, टिकट बंटवारे में मुसीबत बनके सामने आई. बीते कुछ हफ्तों में TMC से नेता जब छोड़-छोड़कर BJP में आ रहे थे तो पार्टी इसे बंगाल में अपनी अंडरकरंट का सबूत बता रही थी. लेकिन पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं के विद्रोह ने बंगाल से लेकर दिल्ली तक पार्टी को चिंता में डाल दिया है. देखिए ये रिपोर्ट.

With the announcement of BJP’s latest candidates’ list for the 2021 Bengal assembly election, multiple party units across the state saw rebellion among its own party workers. Malda, Dum Dum in North 24 Parganas, Jalpaiguri, Asansol saw BJP workers protesting and vandalising their own party offices on Thursday. Watch this report.

Advertisement
Advertisement