scorecardresearch
 
Advertisement

Congress प्रवक्ता ने कुरेदा Sambit Patra की चुनावी हार का जख्म, देखें BJP नेता ने कैसे दिया जवाब

Congress प्रवक्ता ने कुरेदा Sambit Patra की चुनावी हार का जख्म, देखें BJP नेता ने कैसे दिया जवाब

पश्चिम बंगाल में चुनावी प्रचार अपने चरम पर है. वहीं ममता बनर्जी ने भी आज नंदीग्राम से पर्चा दाखिल कर दिया है. इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने TMC ने प्रवक्ता ने संबित पात्रा के लोकसभा चुनाव हारने पर चुटकी थी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि मेरे चुनाव से तुलना ना किजिए, राहुल गांधी को अमेठी से करारी हार का सामना करना पड़ा था. स्मृति ईरानी ने तो उनका जमानत जब्त करा दिया. राहुल को अमेठी छोड़ना पड़ा. देखें यह वीडियो.

Politics intensified in West Bengal. Mamta Banerjee has also filed a form from Nandigram today. During this, Congress spokesperson Suddho Banerjee pinned Sambit Patra's defeat of Puri in the Lok Sabha elections. Reacting to this, BJP spokesperson Sambit Patra said that Rahul Gandhi had to face a severe defeat from Amethi, do not compare my election to anyone. Watch video.

Advertisement
Advertisement