आजतक पर एक बार फिर बहुचर्चित ‘सीधी बात’ कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. सीधी बात के इस एपिसोड में तृणमूल कांग्रेस की नेता और लोकसभा सांसद काकोली घोष दस्तीदार मेहमान हैं. तृणमूल कांग्रेस की नेता ने पत्रकार प्रभु चावला से विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी. काकोली घोष ने टीएमसी पर परिवारवाद के आरोप पर कहा कि मैं तो बुआ-भतीजा में नहीं आती, तो भी टीएमसी से सांसद हूं. कहां परिवारवाद है. देखें वीडियो.
Popular Show 'Seedhi Baat' back on Aaj Tak with a new episode. Trinamool Congress MP Kakoli Ghosh Dastidar joins Senior journalist Prabhu Chawla and discusses many issues. Kakoli Ghosh says that I am not any one's aunt and I am an MP from TMC, There is not any familism in the party. Watch video.