पश्चिम बंगाल के चुनावी संग्राम पर पूरे देश की नजर है. भारतीय जनता पार्टी के नेता बार-बार दावे कर रहे हैं कि उनकी पार्टी 200 से ज्यादा सीटों से राज्य में सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी उम्मीदवार शमीक भट्टाचार्य ने आज तक से खास बातचीत में दावा किया है कि उनकी पार्टी सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि 4 दशकों के बाद बंगाल में परिवर्तन होगा. बंगाल में डबल इंजन की सरकार बनेगी. उन्होंने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई बाहर से भीड़ जमाकर ताकतवर नहीं साबित हो सकता. उन्होंने यह भी कहा कि केवल एक सीट नहीं, दो सौ सीटें जीतना महत्वपूर्ण है. देखें खास कार्यक्रम, प्रेमा रामाराज के साथ.