पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले नंदीग्राम सुर्खियों में हैं. दरअसल, इस बार नंदीग्राम से ममता बनर्जी और बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं. यहीं से ममता बनर्जी का सेनापति बनकर सुवेंदु अधिकारी ने सियासत की सीढ़ी चढ़ी थी. अब उसे ही हथियार बनाकर सुवेंदु टीएमसी को हराने और बीजेपी को जिताने में लगे हुए हैं. नंदीग्राम को सुवेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है. ऐसे में नंदीग्राम के लोगों का क्या कहना है. क्षेत्र में विकास हुआ या नहीं, ये जानने के लिए देखें वीडियो.
After the chief minister Mamata Banerjee announced she would like to contest from Suvendu Adhikari’s stronghold Nandigram in the 2021 West Bengal election, the BJP leader has accepted the dare. It would be a do-or-die contest for TMC and BJP. Aajtak's correspondent reached on the ground to check on the mood of Nandigram voters ahead of assembly polls. Watch the ground report for more information.