scorecardresearch
 
Advertisement

Nandigram में जंग BJP और TMC के बीच, Mamata और मैं स‍िर्फ कैंडीडेट, बोले Suvendu Adhikari

Nandigram में जंग BJP और TMC के बीच, Mamata और मैं स‍िर्फ कैंडीडेट, बोले Suvendu Adhikari

शुभेंदु अधिकारी आज औपचारिक तौर पर नंदीग्राम की सियासत में कूद गए हैं. ममता बनर्जी के बाद आज उन्होंने यहां से पर्चा भर दिया है. पर्चा भरने से पहले उन्होंने यहां के मंदिरों में पूजा और हवन किया और फिर भव्य रोड शो के साथ नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन दाखिल करने के बाद शुभेंदु अधिकारी ने आजतक से खास बातचीत की. इस बातचीत के दौरान शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि नंदीग्राम में जंग BJP और TMC के बीच है. ममता बनर्जी और मैं स‍िर्फ कैंडीडेट है. उन्होंने कहा कि बंगाल में तुष्टिकरण के खिलाफ वोट होगा. इस वीडियो में देखें और क्या बोले शुभेंदु अधिकारी.

Shortly after Suvendu Adhikari filed his nomination papers from Nandigram on Friday, BJP leader interacted with AajTak. During this interaction Suvendu Adhikari said that BJP is gaining popularity in the region. In this video, watch what else Suvendu Adhikari said.

Advertisement
Advertisement