scorecardresearch
 
Advertisement

Suvendu Adhikari ने नंदीग्राम से भरा पर्चा, बाहर भारी सुरक्षाबल रहे तैनात

Suvendu Adhikari ने नंदीग्राम से भरा पर्चा, बाहर भारी सुरक्षाबल रहे तैनात

आज बीजेपी से शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम जाकर अपना नामांकन भरा. उनके साथ मिथुन चक्रवर्ती, स्मृति इरानी, धर्मेंद्र प्रधान सहित कई बड़े मंत्री मौजूद थे. इसके अलावा शुभेंदु के साथ हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी आये थे जिन्हें पुलिस बल ने ऑफिस के बाहर ही रोक दिया. भारी सुरक्षाबलों के बीच शुभेंदु ने अपना पर्चा दाखिल किया.

Today, Suvendu Adhikari filled his nomination from Nandigram. He was accompanied by many big ministers including Mithun Chakraborty, Smriti Irani, Dharmendra Pradhan. Thousands of BJP workers also came with Suvendu. He filed his form amidst heavy security forces.

Advertisement
Advertisement