बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोना छुड़ा के सिंहवाहिनी मंदिर में दर्शन करने के बाद जानकी नाथ मंदिर के रास्ते में पड़ने वाले शहीद वेदी को प्रणाम किया. 2007 के नंदीग्राम आंदोलन में जिन लोगों की मौत हुई थी, उनकी याद में शहीद वेदी बनाई गई है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यह शहीद वेदी मैंने बनवाई थी. देखें
BJP leader Suvendu Adhikari meets locals in Nandigram. He says, "My relationship with them is very old. Mamata Banerjee remembers them every 5 years when polls come. They will defeat her. I am also filing my nomination, I am a voter of Nandigram."