शुभेंदु, इस नाम का अर्थ होता है, शुभ चंद्रमा. तो क्या पश्चिम बंगाल में बीजेपी के लिए चुनावी चांदनी का शुभ चंद्रमा अब शुभेंदु अधिकारी बन पाएंगे? दो दिन के बंगाल दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने पहले दिन ममता बनर्जी की पार्टी के सबसे अहम खिलाड़ी शुभेंदु अधिकारी समेत तीन दलों के 77 नेताओं को बीजेपी में शामिल करा लिया. ममता के बागी शुभेंदु क्या बीजेपी की जीत के साथी और सारथी बन पाएंगे?
TMC heavyweight Suvendu Adhikari joined BJP on Saturday in presence of Amit Shah who is on a two-day West Bengal tour. As the BJP welcomed Suvendu Adhikari, TMC labelled him 'traitor'. India Today's Manogya Loiwal reports on what is the pulse on the ground.