शुभेंदु अधिकारी आज औपचारिक तौर पर नंदीग्राम की सियासत में कूद गए हैं. ममता बनर्जी के बाद आज उन्होंने यहां से पर्चा भर दिया है. पर्चा भरने से पहले उन्होंने यहां के मंदिरों में पूजा और हवन किया और फिर भव्य रोड शो के साथ नामांकन दाखिल कर दिया. ममता हों या शुभेंदु पिछले कुछ दिनों दोनों लगातार मंदिर-मंदिर के चक्कर लगा रहे हैं. साफ जाहिर हो रहा है कि ये चुनावी लड़ाई आस्था साबित करने की लड़ाई में भी तब्दील हो रही है. लेकिन आजतक ने जब शुभेंदु अधिकारी से पूछा तो उन्होंने कहा कि ये विकास के नाम पर चुनाव है. बेशक हर चुनाव विकास के नाम पर ही लड़े जा रहे हैं लेकिन चुनावी जंग में ये मुद्दा अक्सर पीछे छूट जाता है. तीन दिन में शुभेंदु तीन मंदिरों का दौरा कर चुके हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.