शुभेंदु अधिकारी के नामांकन के साथ नंदीग्राम में आर-पार की लड़ाई का असल शंखनाद हो जाएगा. ममता बनर्जी के बाद आज शुवेंदु अधिकारी भी नंदीग्राम से नामांकन भरने वाले हैं. इससे पहले शुवेंदु ने सिंहबाहिनी मंदिर में मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया और अब जानकीनाथ मंदिर पहुंच गए हैं. देखें
Suvendu Adhikari reaches SJankinath Temple in Nandigram. BJP leader Suvendu Adhikari participates in a 'havan'. He will file his nomination as the party's candidate from the constituency today. Watch video.