शुभेंदु अधिकारी आज औपचारिक तौर पर नंदीग्राम की सियासत में कूद गए हैं. ममता बनर्जी के बाद आज उन्होंने यहां से पर्चा भर दिया है. पर्चा भरने से पहले उन्होंने यहां के मंदिरों में पूजा और हवन किया और फिर भव्य रोड शो के साथ नामांकन दाखिल कर दिया. उससे पहले शुभेंदु उस जगह पर गए जहां नंदीग्राम आंदोलन में मारे गए लोगों का स्मारक बना है.