scorecardresearch
 
Advertisement

TMC में जश्न की तैयारी, बड़ी स्क्रीन के जरिए वर्चुअली संबोधित करेंगी पार्टी सुप्रीमो Mamta

TMC में जश्न की तैयारी, बड़ी स्क्रीन के जरिए वर्चुअली संबोधित करेंगी पार्टी सुप्रीमो Mamta

असम, पुडुचेरी, तम‍िलनाडु, केरल समेत पश्चिम बंगाल में हाल में हुए व‍िधानसभा चुनाव नतीजों का खुलासा होने का वक्त आ चुका है. रव‍िवार 2 मई को पांचों राज्यों में वोट काउंट‍िंग शुरू हो चुकी है. सभी राज्यों पर देश भर की नजरें हैं, लेक‍िन इस बीच पश्च‍िम बंगाल से काफी द‍िलचस्प शुरुआती रुझान सामने आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी में कांटे की टक्कर है. इस बीच, ताजा रुझानों में आगे चल रही टीएमसी में खुशी और उत्साह द‍िख रहा है.टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के घर के बाहर जश्न की तैयारी शुरू हो चुकी हैं. बड़ी स्क्रीन भी लगाई जा रही है. हो सकता है क‍ि ममता पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को वर्चुअली संबोधित करेंगी. ज्यादा जानकारी के ल‍िए देख‍िए वीड‍ियो.

‘Khela shesh’ or ‘khela hobe’ in Bengal? India will know the answer to this million-dollar question today as the counting of votes for the 292 seats in West Bengal that went to the polls in eight phases begins at 8 am. As per latest trends, the TMC was ahead of the BJP. A tent and a big screen have been put up outside TMC chief Mamata Banerjee's residence. She may also address media today. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement