पश्चिम बंगाल में राजनीतिक लड़ाई एक बार फिर हिंसात्मक हो गई है. पूर्वी मिदनापुर में शुभेंदु अधिकारी और तृणमूल कांग्रेस के समर्थक आपस में भिड़ गए हैं. हाल ही में में शुभेंदु अधिकारी टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. बंगाल में राजनीतिक हिंसा की यह ताजा घटना शुभेंदु अधिकारी का गढ़ कहे जाने वाले मिदनापुर में ही हुई है. इससे पहले भी शुभेंदु अधिकारी भी अपने ऊपर हमलों की बात करते रहे हैं. गौरतलब है कि बीजेपी की तरफ से लगातार ये आरोप लगाए जाते हैं कि बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी से जुड़े लोग गुंडागर्दी करते हैं और बीजेपी के नेताओं व कार्यकर्ताओं पर हमले करते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Days after Suvendu Adhikari joined the Bharatiya Janata Party (BJP), violence broke out between Adhikari’s supporters and Trinamool Congress workers in East Medinipur. The incident has escalated to full-fledge violence. The police have intervened but many people are reported to be injured as both sides indulged in stone-pelting. Watch the video.