ममता बनर्जी ने आज बंगाल चुनाव के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. बंगाल सीएम ने 291 सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है और साथ ही ये भी साफ कर दिया है कि वो सिर्फ एक ही सीट, नंदीग्राम से लड़ेंगी. ममता के इस ऐलान के बाद बीजेपी की तरफ से पहली प्रतिक्रिया आयी बाबुल सुप्रियो की तरफ से जिन्होंने कहा कि नंदीग्राम से बीजेपी बहुत आसानी से जीतेगी. देखें वीडियो.
Mamta Banerjee has announced the candidates for the Bengal elections today. Bengal CM has released the list of candidates for 291 seats and has made it clear that she will fight only one seat, Nandigram. After this announcement by Mamta, the first response from the BJP came from Babul Supriyo. Watch what he said.