scorecardresearch
 
Advertisement

'...इनके खिलाफ अकेले खड़ी है एक 65 साल की महिला', BJP से मुकाबले पर TMC प्रवक्ता

'...इनके खिलाफ अकेले खड़ी है एक 65 साल की महिला', BJP से मुकाबले पर TMC प्रवक्ता

प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री, मुख्यमंत्रियों की फौज और बीजेपी के सारे सांसद बंगाल में टीएमसी के खिलाफ चुनाव प्रचार करने आ रही है. टीएमसी प्रवक्ता रिजु दत्ता ने कहा कि बंगाल देश का हिस्सा है, कोई भी चुनाव प्रचार में आ सकता है. इतने सारे लोगों के खिलाफ अकेले एक 65 साल की महिला खड़ी है. उन्होंने आगे कहा कि बंगाल की जनता राज्य की बेटी को फिर से चुनाव जिताने का मन बना चुकी है. चुनावों में बीजेपी की हार होगी. देखें वीडियो.

Prime Minister, Home Minister, Chief Ministers of BJP and several MPs are coming to Bengal for campaigning against Mamata Banerjee. Reacting to this TMC spokesperson Riju Dutta said that Bengal is a part of the country, anyone can come for campaigning. A 65-year-old woman Mamata Banerjee is standing alone against so many people. Watch video.

Advertisement
Advertisement