scorecardresearch
 
Advertisement

BJP ने बताया 'नाटक', Mamata पर हमले पर आज Election Commission जाएगी TMC

BJP ने बताया 'नाटक', Mamata पर हमले पर आज Election Commission जाएगी TMC

पश्चिम बंगाल में नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घायल हो गईं. ममता के पैर में चोट आई, जिसके बाद उन्हें रात में इलाज के लिए कोलकाता लाया गया. दीदी का आरोप है कि उन पर कुछ लोगों ने हमला किया, उन्हें कार में धक्का दिया और फिर जबरन दरवाजा बंद करने की कोशिश की गई. वहीं बीजेपी इसे नाटक बता रही है. इस मामले पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता आज राज्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात दोपहर 12 बजे होगी. इस बीच चुनाव आयोग ने राज्य निर्वाचन अधिकारी से घटना पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है. यह रिपोर्ट कल शाम 5 बजे तक मांगी गई है. देखें

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee got injured during her campaign trail in Nandigram on Wednesday. According to the latest update TMC leaders will meet EC officials over the alleged attack on West Bengal CM Mamata Banerjee in Nandigram on Wedneday. Watch video.

Advertisement
Advertisement