कोलकाता के नंदीग्राम की जनता का मिजाज और यहां की मुख्य सियासी दलों का चुनाव को लेकर क्या है कहना, ये जानने के लिए आजतक का खास कार्यक्रम राजतिलक पहुंच चुका है नंदीग्राम. बंगाल के चुनाव में नंदीग्राम सबसे अहम सीट बन चुकी है. जहां से आमने-सामने हैं बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी और टीएमसी की तरफ से खुद पार्टी सुप्रीमो और सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी. कार्यक्रम में बीजेपी की तरफ से मंच पर मौजूद रहे जॉय मलिक, कांग्रेस की तरफ से कंटेंडू कुंडू और सीपीएम उम्मीदवार की मीनाक्षी मुखर्जी. सभी मेहमानों ने कार्यक्रम के दौरान एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए और जनता के सवालों के जवाब भी दिए. वहां मौजूद टीएमसी की राज्यसभा सांसद डोला सेन ने भी बीजेपी समेत सभी विपक्षी पार्टियों पर टिप्पणी की. कार्यक्रम में एक मौका ऐसा भी आया, जब डोला सेन ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए 'वॉशिंग पाउडर भाजपा...वॉशिंग पाउडर भाजपा' गाना गाया. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.