scorecardresearch
 
Advertisement

Vivekananda-Bose की जयंती मनाएगी TMC, जहां शाह गए वहां रैली करेंगी Mamata Banerjee

Vivekananda-Bose की जयंती मनाएगी TMC, जहां शाह गए वहां रैली करेंगी Mamata Banerjee

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. और उससे पहले राज्य में सियासी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच जंग के तमाम मोरचे खुलते जा रहे हैं. इस दायरे में महापुरुष भी हैं. अमित शाह पिछले दौरे में स्वामी विवेकानंद के दर तक पहुंते तो टीएमसी ने भी बड़ा प्लान तैयार कर लिया है. टीएमसी 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती मनाएगी और 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्ग बोस की जन्मशती मनाएगी. यानी कि बीजेपी और टीएमसी की इस जंग में अभी कई नए मोरचे खुलते रहेंगे.

West Bengal assembly elections are set to happen next year. Before the elections, both TMC and BJP are leaving no stone unturned to woo the voters. Now, TMC has decided to celebrate birth anniversary of Swami Vivekananda and Subhash Chandra bose. Watch the video.

Advertisement
Advertisement