बंगाल में चुनाव की तारीखों का सभी को बेसब्री से इंतजार है. लेकिन सियासी पार्टियों ने तो जैसे चुनाव आने तक सारी हदें तोड़ देने की कसम ले ली है. बीजेपी और टीएमसी में छिड़ी सत्ता की जंग में अब खुलेआम मारने-काटने की धमकियां दी जाने लगी हैं. वोटिंग से करीब दो महीने पहले आलम ये है कि बीजेपी और टीएमसी के बीच एक दूसरे को हत्या और चमड़ी उधेड़ देने जैसी धमकियों का खुलेआम आदान प्रदान होने लगा है. देखें वीडियो.