scorecardresearch
 
Advertisement

Mamata Banerjee पर हुए कथित हमले को लेकर दो गुटों में आयी हाथापाई की नौबत

Mamata Banerjee पर हुए कथित हमले को लेकर दो गुटों में आयी हाथापाई की नौबत

ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले को लेकर दो गुटों में हाथापाई की नौबत आ गयी. नंदीग्राम में हुए हादसे में ममता को गंभीर चोटें आयी हैं. मुख्यमंत्री को नंदीग्राम के अस्पताल से कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया है. मामले पर सियासत भी तेज हो गयी है. एक तरफ ममता इसे विपक्ष का हमला बता रही हैं और दूसरी तरफ विपक्ष इसे पॉलिटिकल स्टंट.

Two groups got involved in a scuffle over the alleged attack on Bengal CM Mamta Banerjee. Mamta has suffered severe injuries in the accident in Nandigram. She has been shifted from Nandigram Hospital to SSKM Hospital in Kolkata. Politics has also intensified on the matter.

Advertisement
Advertisement