संगठन के शीर्ष पदों पर न सही, दलों के शीर्ष नेतृत्व में न सही लेकिन सबके एजेंडे में यूथ जरूर शामिल हैं. ममता बनर्जी उत्तरी परगना 24 जिले के राजहाट में आईटी हब बनाने के ख्वाब दिखाती हैं. उन्होंने 3 हजार करोड़ का निवेश लाने और 40 हजार आईटी क्षेत्र की नौकरियों को लाने का वादा भी किया. इस बार घोषणा पत्र में फिर से टीएमसी ने 10 लाख रुपये तक क्रेडिट कार्ड का देने का वादा किया, जिस पर महज 4 फीसदी ब्याद देना होगा. महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का एजेंडा भी उनके मेनिफेस्टो में शामिल है. बीजेपी की ओर से भी वादों के भरमार हैं. कोलकाता में 40,668 नए वोटर जुड़े हैं. मुर्शिदाबाद में 2 लाख नए वोटर जुड़े हैं. उत्तर दक्षिण-24 परगना, नादिया और हुगली में सबसे ज्यादा नए वोट जुड़े हैं. आखिर इन वोटरों की क्या है चुनावी पसंद, देखें वीडियो.
Youth has always been a key factor in every election, West Bengal is not an exception. Mamata Banerjee promised that she will make Rajarhat North Parganas 24 an IT Hub. Mamata also promised to bring a 3,000 Crore rupees investment for the same. She stated that more than 40,000 people will get employment here. With all these efforts, all parties are trying to attract first-time voters in West Bengal. Half of the entire population in Bengal is young, what are their population as per constituency, we discussed in this video.