scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal election 2021: हिंदू-मुस्लिम वोट पॉलिटिक्स में फंसी दीदी?

West Bengal election 2021: हिंदू-मुस्लिम वोट पॉलिटिक्स में फंसी दीदी?

बंगाल में तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार तो थम गया है लेकिन उससे पहले आज ममता और योगी ने प्रचार में पूरी ताकत लगा दी. दरअसल तीसरे तरण के वोटिंग वाले इलाके टीएमसी के गढ़ है. पिछले चुनाव में 31 सीटों में 29 सीट पर टीएमसी का कब्जा था. ममता अपने इस गढ़ को बचाने में पूरी ताकत लगाए हुईं हैं. वहीं बीजेपी सेंध लगाने की कोशिश में है. हिंदुत्व बीजेपी का आजमाया हुआ फार्मूला है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बंगाल में हिंदू वोटरों को रिझाने में कामयाब रहने वाली बीजेपी इसबार भी वही कमाल करने की रणनीति से उतरी है. बीजेपी का हिंदुत्व कार्ड का बड़ा चेहरा योगी आदित्यनाथ बंगाल में धुंआधार प्रचार कर रहे हैं. क्या बीजेपी के चक्रव्यूह में फंस गई हैं दीदी, देखें वीडियो.

CM Yogi launched a series of scathing attacks on the Mamata Banerjee government. While addressing the election rally in Hooghly, Yogi said that Didi has become anti-RAM opposing the BJP. On the other hand, to counter the BJP, Trinamool Congress is also trying the same religious politics and raising slogans of Hare Krishna. In this video we will tell you, is Mamata Banerjee forced to crank up Hindutva politics?

Advertisement
Advertisement