कभी चंडी पाठ और कभी हरे कृष्ण का जाप करने वाली ममता बनर्जी को असल में बीजेपी ने ऐसा करने के लिए सियासी तौर पर मजबूर कर दिया है. बीजेपी ने हिंदू ध्रुवीकरण की ऐसी जमीन तैयार की है कि ममता इसका तोड़ नहीं निकाल पा रही. उधर बंगाल की धारा पर जयश्रीराम के नारे गूंज रहे हैं. हिंदुत्व चुनाव का शीर्ष मुद्दा बन गया है. बंगाल की फिजाओं में आजकल जयश्रीराम के इस नारे की गूंज है. धार्मिक नारों का जोश चुनावी प्रचार का खास हिस्सा बन गया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अगर बंगाल के चुनावी समर में उतरे और माहौल ये ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता. बंगाल की सरजमीं पर योगी पर फूलों की बारिश हो रही है. उनका रोड शो हिट है. देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.
Chief Minister of West Bengal, Mamata Banerjee has always been a supporter of secular politics. But now BJP alleged that she is also doing Hindu politics. Mamata Banerjee chanted Chandipath while addressing the crowd before phase 1 polls. Now, during an election rally, Mamata gave a new slogan of Hare Krishna ahead of the third phase of polling. Bengal CM also told her gotra before the Nandigram election held in the second phase. Now the question is Mamata playing Hindutva card in the Bengal assembly election, Watch this video.