scorecardresearch
 
Advertisement

शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य पर Bengal के वोटरों को क्या है सरकार से उम्मीद? देखें

शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य पर Bengal के वोटरों को क्या है सरकार से उम्मीद? देखें

राजनीति का तकाजा है बंटवारा. लेकिन राजनीति से परे इंसान, इंसान होते हैं, हिंदू मुसलमान नहीं होते. उन्हें भी वही चीजें चाहिए होती हैं, जो बाकियों को चाहिए. वोट बैंक से अलग हटकर यह देखने की जरूरत होती है, कि कोई नेता हर समुदाय का नेतृत्व कैसे करता है. शिक्षा और रोजगार ऐसे मुद्दे होते हैं, जिनकी दरकार हर समुदाय को होती है. ये चुनावी घोषणाओं के मुद्दे ही नहीं, बल्कि आरोपों के नुकीले हथियार भी हैं. पश्चिम बंगाल ने भले ही केंद्र की योजनाओं को दूर रखा है, लेकिन वोटरों के मन में क्या है, कैसे राज्य के स्तर उनका कार्ड कैसे काम कर रहा है. इसके साथ ही मदरसों की शिक्षा पर भी सवाल उठते रहे हैं. इन सबके बीच, बंगाल के वोटर सरकार से क्या चाहते हैं, देखें वीडियो.

Politics divides people. Out of politics, neither Muslim nor Hindu, every citizen is just a human being. Every community needs essentials of life like health, education, and employment. Political parties should understand that a community must not be considered as a vote bank, but unfortunately, they do. What are the real issues that must be addressed? In this video, we will find out that what voters are expecting from the government, watch this video.

Advertisement
Advertisement