पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए बैन के विरोध में धरना दे रही हैं. ममता बनर्जी कोलकाता में गांधी मूर्ति के पास धरने पर बैठी हैं. गांधी मूर्ति के पास धरने पर बैठीं ममता बनर्जी ने यहां पेटिंग बनाई. पेंटिंग के बाद ममता बनर्जी ने लोगों को भी इसे दिखाया. ममता बनर्जी के बाद अब चुनाव आयोग ने ऐसी ही कार्रवाई बीजेपी नेता राहुल सिन्हा के खिलाफ की है. उन पर चुनाव आयोग ने 48 घंटे तक चुनाव प्रचार की रोक लगाई है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी को चेतावनी और और दिलीप घोष को भी नोटिस जारी किया है. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.
West Bengal CM Mamata Banerjee sits on dharna at Gandhi Murti, as a mark of protest after the Election Commission of India (ECI) imposed a ban on her for 24 hours from campaigning in any manner till 8 pm on April 13. EC's ban came after Mamata Banerjee's remarks appealing to locals to gherao the central forces during polling in Bengal. After a ban on Rahul Sinha, the Election Commission has also issued a notice to Dilip Ghosh seeking his response by 10 am tomorrow on his comments on the Cooch Behar firing incident. Watch the video.