scorecardresearch
 
Advertisement

Cooch Behar हिंसा के खिलाफ Mamata Banerjee निकालेंगी विरोध में रैली, घटना पर चुनाव आयोग सख्त!

Cooch Behar हिंसा के खिलाफ Mamata Banerjee निकालेंगी विरोध में रैली, घटना पर चुनाव आयोग सख्त!

पश्चिम बंगाल के कोच बेहार में भड़की हिंसा के बाद ममता बनर्जी कल विरोध में रैली निकालेंगी. कूच बेहार की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शोक जता चुके हैं. इस चुनावी हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस सूत्रों का दावा है कि केंद्रीय बलों की फायरिंग से लोगों की जान गई है. केंद्रीय सुरक्षाबलों ने भी इस संबंध में जवाब दिया है. ममता बनर्जी कल मौका-ए-वारदात पर जाकर मुआयना करेंगी. टीएमसी ने इस घटना की निंदा की है. इस घटना पर चुनाव आयोग ने भी रिपोर्ट तलब की है. देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.

Mamata Banerjee will hold a protest rally in West Bengal's Cooch Behar tomorrow. As TMC, BJP, Mamata Banerjee, and PM Narendra Modi traded barbs over the CISF firing in Cooch Behar that led to the deaths of at least four people, the security forces have issued a statement saying the troops were first attacked by a mob. The election commission has taken cognizance of the incident. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement