scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal में हो गया खेला, बहुमत की ओर TMC, तीसरी बार Mamata सरकार!

West Bengal में हो गया खेला, बहुमत की ओर TMC, तीसरी बार Mamata सरकार!

पांच प्रदेशों मे इस वक्त वोटों की गिनती से चुनावी नतीजों का पल पल का अपडेट सामने आ रहा है. रुझानों में पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के फिर से आने के संकेत दिख रहे हैं. कई राउंड की गिनती के बाद भी टीएमसी लगातार दो सौ के आंकड़े से आगे है तो बीजेपी अब काफी पीछे छूटती दिख रही है. फिलहाल बीजेपी सौ से पहले रुकी हुई है. टीएमसी ने चुनावों में बढ़त बनाई तो पार्टी के लोग बाहर निकल आए. चुनाव आयोग की जश्न को लेकर गाइड लाइंस हवा में रह गई और शहर शहर से टीएमसी कार्यकर्ता जश्न के मूड में बाहर निकलने लगे. देखें वीडियो.

TMC seems to have a significant lead while the BJP is struggling to cross 100. Even though TMC is leading, the party chairman and Trinamol-supremo is trailing in the most-watched Nandigram seat. Mamata Banerjee is set to return for a third term as Trinamool Congress (TMC) leads on 219 of the 292 assembly seats in West Bengal. Watch the video.

Advertisement
Advertisement