बंगाल में चल रहे दूसरे चरण के मतदान के दौरान बीजेपी और टीएमसी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीजेपी नेता भारती घोष ने टीएमसी पर आरोप लगाया है कि मतदाताओं को भय दिखाया जा रहा है. दूसरी तरफ टीएमसी नेता सायंतिका बनर्जी का आरोप है कि कई जगहों पर ईवीएम सही से काम नहीं कर रही है जिसकी वजह से बहुत से लोग वापस लौट गए हैं. देखें वीडियो.
Amidst the ongoing second phase Bengal election, an array of attacks and counter-attacks is also going on between BJP and TMC. BJP leader has accused TMC that they are intimidating voters. On the other hand, a TMC leader is questioning EVMs. Watch the video.