scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal Results: रुझानों में TMC को मिला बहुमत, देखें क्या बोले BJP प्रवक्ता

Bengal Results: रुझानों में TMC को मिला बहुमत, देखें क्या बोले BJP प्रवक्ता

आज 4 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. शुरुआती रुझान आना शुरू हो चुके हैं. सबकी नजर इस समय बंगाल पर है जहां ज्यादातर सीटों पर बीजेपी और टीएमसी में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. रुझान बता रहे हैं कि टीएमसी का पलड़ा अभी भारी है. देखें इस बारे में बीजेपी प्रवक्ता ने क्या कहा.

Today, counting of votes in 4 states and 1 union territory is going on. Initial trends have started coming. There is a close fight between BJP and TMC in Bengal. Trends show that TMC is ahead in the race. See what the BJP spokesperson said about this.

Advertisement
Advertisement