scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal में फिर Mamata Banerjee सरकार, बहुमत की ओर TMC, कैसे रुका BJP का सफर?

Bengal में फिर Mamata Banerjee सरकार, बहुमत की ओर TMC, कैसे रुका BJP का सफर?

पश्चिम बंगाल का चुनावी समर ममता बनर्जी बहुमत से जीत रही हैं. अबकी बार 200 पार का नारा बीजेपी ने दिया था, लेकिन ममता बनर्जी की टीएमसी 200 पार हो चुकी है. वहीं बीजेपी महज 83 के सीटों के आस पास सिमटती नजर आ रही है. ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं. वहीं नंदीग्राम में ममता बनर्जी को शुभेंदु अधिकारी से कड़ी टक्कर मिलती नजर आ रही है. 16वें राउंड तक शुभेंदु और ममता बनर्जी के बीच मतों का अंतर बेहद कम था. देखें वीडियो.

Mamata Banerjee is going to make a remarkable victory in West Bengal again. The BJP is currently leading on 83 seats, while the TMC is ahead of other parties on 200 seats. Nandigram is seeing a close fight between TMC and BJP as Suvendu Adhikari leads by 6 votes in Nandigram after 16 rounds of counting. Just one more round of counting left. Watch the video to know how BJP left behind in Bengal.

Advertisement
Advertisement