scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal Election 2021: तीसरे चरण के मतदान में बवाल, BJP पर TMC उम्मीदवार ने लगाया हमले का आरोप!

Bengal Election 2021: तीसरे चरण के मतदान में बवाल, BJP पर TMC उम्मीदवार ने लगाया हमले का आरोप!

आज बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में मतदान हो रहा है लेकिन सबकी नजरें बंगाल की सियासत पर है. क्योंकि वोटिंग के बीच वहां हिंसा और EVM को लेकर भी सियासत तेज है. वहीं हावड़ा जिले के उल्बेरिया में तृणमूल कांग्रेस नेता के घर से EVM मिलने को लेकर बवाल हुआ है. वहीं आरमबाग में टीएमसी की उम्मीदवार सुजाता मंडल पर हमला हुआ है. टीएमसी का आरोप है कि उनपर ईंटों से हमला किया गया है. उन्होंने कहा कि मास्क में कुछ लोग आए, जिन्होंने उनपर हमला किया. आज प्रधानमंत्री मोदी ने कूचबेहार में रैली की और ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. देखें खास कार्यक्रम, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.

Polling in Tamil Nadu, Kerala, Assam, West Bengal and Puducherry at 7 am on Tuesday. The third phase of voting has concluded for 31 seats spread across three districts in South 24 Parganas, Howrah and Hooghly of West Bengal. Clashes broke out between TMC and BJP workers in West Bengal’s Arambagh during the third phase of assembly elections. TMC candidate Sujata Mondal was allegedly attacked by mask-clad men who threw bricks at her. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement