scorecardresearch
 
Advertisement

भ्रष्टाचार, टीएमसी, ममता से लेकर आयुष्मान भारत तक, देखें Bengal के Bankura रैली में क्या बोले PM Modi?

भ्रष्टाचार, टीएमसी, ममता से लेकर आयुष्मान भारत तक, देखें Bengal के Bankura रैली में क्या बोले PM Modi?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं. उन्होंने बांकुड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया, जिसमें हजारों की भीड़ नजर आई. प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी रैली में टीएमसी और ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा दीदी जाछे, असल परिवर्तन आछे. प्रधानमंत्री मोदी ने मुस्लिम तुष्टीकरण को लेकर ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल देश को दिशा देने वाला है. उन्होंने कहा कि ममता दीदी अपना गुस्सा मुझपर उतार रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंगाल में आशोल परिवर्तन आएगा, बंगाल में एक ऐसी सरकार लाने के लिए जो सरकारी योजनाओं का पैसा गरीब तक पहुंचाए. आशोल परिवर्तन- बंगाल में एक ऐसी सरकार लाने के लिए जो तोलाबाजों, सिंडिकेट को जेल भेजे, भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई करे. आशोल परिवर्तन बंगाल में BJP लाकर दिखाएगी, देखें प्रधानमंत्री का पूरा भाषण, इस वीडियो में.

Addresing an election rally in Bankura district of West Bengal, PM Narendra Modi said on Sunday, 'Didi will go on May 2. Won’t let her kick out development in Bengal. PM Modi said that 'Asol paribartan' will come to ensure that the benefits of central schemes reach the poor. We will also ensure that extortion, syndicate raj and corruption come to an end. Watch the video.

Advertisement
Advertisement