scorecardresearch
 
Advertisement

Owaisi को छोड़ जूनियर पीरजादा ने थामा Left-Congress का हाथ, सीनियर पीरजादा TMC के साथ

Owaisi को छोड़ जूनियर पीरजादा ने थामा Left-Congress का हाथ, सीनियर पीरजादा TMC के साथ

बंगाल का सियासी संग्राम काफी दिलचस्प हो गया है. औवैसी जिस फुरफुरा के पीरजादा अब्बास सिद्धिकी की मदद से पश्चिम बंगाल में जमीन तलाशने की तैयारी कर रहे थे. उस अब्बास सिद्धिकी ने लेफ्ट औऱ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. वहीं जिस मुस्लिम फैक्टर ने पिछली बार ममता को सीएम की कुर्सी दिलाने में अहम किरदार निभाया था. ममता उस मुस्लिम कार्ड को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ना चाहती हैं. यही वजह है किभले ही जूनियर पीरजादा अब्बास सिद्धिकी को वो पार्टी में शामिल करने में नाकाम रही हों, लेकिन सीनियर पीरजादा तोहा सिद्दिकी टीएमसी के साथ हैं. देखें वीडियो.

The political battle of West Bengal has become quite interesting. AIMIM chief Asaduddin Owaisi was preparing to contest the assembly election of Bengal with the help of Pirzada Abbas Siddiqui. But Abbas Siddiqui allied with the left and the Congress. Not only Owaisi but Mamata Banerjee also failed to join junior Pirzada Abbas Siddiqui in the party but manages to add senior Pirzada Toha Siddiqui with TMC. Watch report.

Advertisement
Advertisement