scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal: Modi की लोकप्रियता पार लगाएगी BJP की चुनावी नैया? देखें क्या बोले प्रवक्ता

Bengal: Modi की लोकप्रियता पार लगाएगी BJP की चुनावी नैया? देखें क्या बोले प्रवक्ता

बंगाल मिशन के लिए इस बार बीजेपी तैयार है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री की तकरीबन 20 रैलियां बंगाल में होनी हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या मोदी की लोकप्रियता बीजेपी को सत्ता तक पहुंचाएगी. इस पर बीजेपी प्रवक्ता गुरू प्रकाश पासवान ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 40 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं टीएमसी हमसे केवल 4 प्रतिशत वोटों के साथ आगे थी. बंगाल की जनता प्रधानमंत्री पर भरोसा जताती आई है. उनका भरोसा इस बार हमें सत्ता तक पहुंचाएगा. देखें वीडियो.

BJP is all set for the Bengal mission. About 20 rallies of Prime Minister Narendra Modi are proposed in the state. On this, BJP spokesperson Guru Prakash Paswan said that in the 2019 election we secured 40 per cent votes. At the same time, TMC was ahead of us with only 4 per cent votes. He further said that the people of Bengal trust on Prime Minister. We will make our government in the elections of 2021. Watch video.

Advertisement
Advertisement