कोलकाता में इस वक्त हाईवोल्टेज सियासी हंगामा चल रहा है. कोयला घोटाले में सीबीआई टीम ममता के भतीजे के घर पहुंच चुकी है जहां उनकी पत्नी से पूछताछ हो रही है. रुजिरा पर CBI के एक्शन को लेकर टीएमसी और बीजेपी में जमकर जुबानी जंग भी चल रही है. टीएमसी सीधा आरोप मढ़ रही है कि CBI और ED बीजेपी के सियासी साझेदारों की तरह काम कर रहे हैं. वहीं सीबीआई टीम के आने से ठीक पहले ममता भी वहां पहुंची और 15 मिनट तक मुलाकात की. देखें अभिषेक बनर्जी के घर क्यों पहुंचीं ममता बनर्जी?
A team of the Central Bureau of Investigation (CBI) reached Trinamool Congress (TMC) MP Abhishek Banerjee's residence on Tuesday to question his wife Rujira Banerjee in connection with the alleged coal smuggling case. West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee visited Abhishek Banerjee and Rujira's house. Know why.