scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal: Congress उम्मीदवार के लिए Corona के बीच चुनाव प्रचार साबित हुआ जानलेवा

Bengal: Congress उम्मीदवार के लिए Corona के बीच चुनाव प्रचार साबित हुआ जानलेवा

बंगाल में कोरोना के मामले फिर से लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार कांग्रेस के उम्मीदवार के लिए जानलेवा साबित हुआ. मुर्शिदाबाद की शमशेरगंज सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार की कोरोना से मौत हो गई. उनके प्रचार का वीडियो सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि उन्होंने कोरोना से बचाव की कोई सावधानी नहीं बरती और चुनाव जीतने में वो ज़िंदगी हार बैठे. इसके अलावा कलकत्ता हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है. उसकी सख्त हिदायत के बाद अब चुनाव आयोग ने कल कोलकाता में सर्वदलीय बैठक बुलाई है. देखें वीडियो.

Corona cases are increasing at a rapid rate again in Bengal. Meanwhile, the election campaign in West Bengal proved to be fatal for the Congress candidate. Candidate from Shamsherganj seat of Murshidabad died from Corona. Before he was hospitalized due to infection, he was seen rallying without precautions. Watch the video.

Advertisement
Advertisement