scorecardresearch
 
Advertisement

Mamata Banerjee के धरना प्रदर्शन पर बोले Dileep Ghosh- आगे के ल‍िए प्रैक्टिस कर रहीं दीदी

Mamata Banerjee के धरना प्रदर्शन पर बोले Dileep Ghosh- आगे के ल‍िए प्रैक्टिस कर रहीं दीदी

चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ ममता बनर्जी धरने पर बैठी हुई हैं. एक दिन पहले ही आयोग ने प्रचार करने पर 24 घंटे की पाबंदी लगा दी थी. टीएमसी के समर्थक चुनाव आयोग के इस फैसले पर काफी नाराज है. अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ममता बनर्जी आगे लिए घरना प्रदर्शन की प्रैक्टिस कर रही हैं. चुनाव हारने के बाद उनको यही करना पड़ेगा. देखें वीडियो.

Mamata Banerjee staged a protest against the decision of the election commission. A day earlier, the Commission had imposed a 24-hour ban on Mamata’s campaigning. Now the BJP state president Dileep Ghosh reacted to this and said that Mamata Banerjee is practising dharna demonstrations for the future. She will have to do the same after losing the election. Watch video.

Advertisement
Advertisement