scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal में TMC-BJP के बीच Neta Ji की विरासत पर क्यों मचा है सियासी घमासान?

West Bengal में TMC-BJP के बीच Neta Ji की विरासत पर क्यों मचा है सियासी घमासान?

पश्चिम बंगाल की सियासत बदल रही है. भारतीय नेता जी सुभाष चंद्र बोस पर सियासी घमासान बंगाल में जमकर मचा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने श्याम बाजार में टीएमसी कार्यकर्ताओं समेत अन्य लोगों के साथ रोड शो की शुरुआत की. उन्होंने इसके बाद किए गए एक जनसभा में कहा कि लोगों को बंगाल के मनीषियों की याद तब आती है, जब चुनाव होता है. ममता बनर्जी ने देश में 4 राजधानी बनाने की बात भी कही. उन्होंने जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. आखिर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर क्यों मचा है बंगाल में सियासी घमासान, देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.

Advertisement
Advertisement