scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal: मुस्लिम वोटों को बांटने के सवाल पर क्या बोले Asaduddin Owaisi

West Bengal: मुस्लिम वोटों को बांटने के सवाल पर क्या बोले Asaduddin Owaisi

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एंट्री ले ली है. AIMIM ने मुस्लिम बहुल सात सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जिनका किस्मत का फैसला अंतिम तीन चरणों के चुनाव में जनता तय करेगी. बंगाल चुनाव के बारे में आजतक से खास बातचीत AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने. आजतक से खास बातचीत में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम सिर्फ 6 सीटों पर लड़ रहे हैं, ये हमारी शुरुआत है और हमें यकीन है कि हमारी पार्टी के लिए बंगाल में अच्छी जगह है. हमारे निशाने पर पीएम मोदी भी हैं और ममता बनर्जी भी हैं. ओवैसी ने कहा कि हमें समझौता करना नहीं आता, लड़ना ही आता है. देखें और क्या बोले ओवैसी.

Hyderabad MP Asaduddin Owaisi’s All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) has entered the Bengal electoral fray to stake claim on the state’s crucial minority votes. Today in exclusive interaction with AajTak, Asaduddin Owaisi said that we are fielding 7 candidates and we are focusing on that. Asaduddin Owaisi said that both Mamata Banerjee and Modi are on his target.

Advertisement
Advertisement