scorecardresearch
 
Advertisement

Mamata Banerjee पर लगी रोक हटी, चुनाव आयोग के फैसले के 24 घंटे पूरे

Mamata Banerjee पर लगी रोक हटी, चुनाव आयोग के फैसले के 24 घंटे पूरे

चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के प्रचार करने पर 24 घंटों के लिए रोक लगा दिया था. जिसके बाद ममता बनर्जी इस फैसले के खिलाफ धरने पर बैठ गई थी. 24 घंटे पूरे होने के बाद यह रोक हटा लिया गया है. TMC ने आयोग के फैसले को असंवैधानिक बताया है.चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ ममता ने धरना दिया तो समर्थक भी नाराज दिखे. उन्होंने उग्र बयान देने वाले दिलीप घोष पर आयोग के एक्शन न लेने पर भी सवाल उठाए हैं. देखें वीडियो.

The Election Commission had banned the campaigning of Mamata Banerjee for 24 hours. After which Mamta Banerjee staged a protest against this decision. This ban has been lifted after the completion of 24 hours. The TMC has termed the Commission's decision as unconstitutional. Watch video.

Advertisement
Advertisement