scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal चुनाव में माइंड गेम की इंट्री, TMC- BJP में जारी है जुबानी वार-पलटवार

Bengal चुनाव में माइंड गेम की इंट्री, TMC- BJP में जारी है जुबानी वार-पलटवार

दो दिन बाद बंगाल में तीसरे दौर का मतदान होगा. आज इस चरण का भी चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा. इससे पहले चुनावी प्रचार अपने चरम पर है. दोनों पार्टियां माइंड गेम खेल रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने कल अपनी दोनों रैली- दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर और तारकेश्वर में ममता बनर्जी पर तीखा हमला किया है. इस हमले में ममता दीदी के दूसरी सीट से चुनाव लड़ने पर तंज भी था. वहीं ममता एक-एक कर पीएम के हमले पर पलटवार भी कर रही है. देखें वीडियो.

Ahead of the third phase, the Bengal election campaign is at its peak. Prime Minister Narendra Modi launched a scathing attack on Mamata Banerjee during his rallies Sonarpur and Tarakeswar of South 24 Parganas. Here, again he taunted on rumours of Mamata Banerjee contesting from another seat. At the same time, Mamata Banerjee also reversing the BJP attack in her own ways. Watch video.

Advertisement
Advertisement