scorecardresearch
 
Advertisement

कैंडिडेट्स की कमी की वजह से BJP को बंगाल चुनाव में उतारने पड़े सांसद? देखें क्या बोले BJP सांसद

कैंडिडेट्स की कमी की वजह से BJP को बंगाल चुनाव में उतारने पड़े सांसद? देखें क्या बोले BJP सांसद

बीजेपी ने बंगाल चुनावों के दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई जाने- माने नाम भी शामिल हैं. इस लिस्ट की सबसे खास बात है कि बीजेपी ने इस बार सांसदों को भी टिकट देने में भी कोताही नहीं बरती है. केंद्रीय मंत्री बाबूल सुप्रियो के साथ-साथ सांसद स्वपन दासगुप्ता और निषिथ प्रमाणिक और लॉकेट चटर्जी को को भी टिकट दिया गया है. अब इसको लेकर विपक्षी पार्टी यह सवाल उठा रहे हैं कि बीजेपी के कैंडिडेट्स की कमी है, इसलिए उसे चुनावों में सांसदों को उतारना पड़ा. इस पर तारकेश्वर से टिकट पाने वाले स्वपनदास गुप्ता ने कहा कि हम अपने सभी बटॉलियन को चुनाव में उपयोग करना चाहते हैं. सांसदों को यही सोच कर मैदान में उतारा गया है.देखें वीडियो.

BJP released the second list of Bengal election. There are many well-known names in it. BJP also gave tickets to Sitting parliamentarians in this assembly election. Along with Union Minister Babul Supriyo, Swapan DasGupta, Nisith Pramanik and Locket Chatterjee were given the responsibility to contest the election. Now the question arises that the BJP lacks candidates, so it had to give the ticket to the MPs in the election as well. Reacting to this Swapana Dasgupta, a candidate from Tarkeshwar says that we are bringing all our battalion to the ground. we didn't lack candidates. Watch video.

Advertisement
Advertisement