प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरूलिया में चुनावी रैली की दौरान जनता को संबोधित किया. इस दौरान वह टीएमसी पर जमकर बरसे. पीएम मोदी ने बंगाल सीएम ममता बनर्जी से उनके कार्यकाल के काम का हिसाब मांगा. उन्होंने टीएमसी पर पुरुलिया के साथ भेदभाव करने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि बंगाल में डबल इंजन की सरकार बनेगी तो पुरुलिया का भी विकास होगा. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में पुरुलिया में पानी की संकट का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि पुरुलिया को इतना पानी भी नहीं मिल पाता कि किसान यहां खेती कर सकें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार आने के बाद पुरुलिया की हर समस्याओं को दूर किया जाएगा. देखें वीडियो.