scorecardresearch
 
Advertisement

Mukul Roy ने किया दावा, Bengal में BJP को मिलेंगी 200 के आसपास सीटें

Mukul Roy ने किया दावा, Bengal में BJP को मिलेंगी 200 के आसपास सीटें

बंगाल में 6वें दौर में 43 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इन सीटों पर कई महारथियों की किस्मत दांव पर है. इन्हीं में से एक है बीजेपी नेता मुकुल रॉय, जो कृष्णानगर सीट से मैदान में है. आजतक से बातचीत में उन्होंने अपने जीत का दावा किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार बंगाल में बीजेपी की सत्ता आएगी. इसके अलावा मुकुल रॉय ने इस विधानसभा चुनाव बीजेपी की 200 के आसपास सीटें आने का दावा किया है. देखें वीडियो.

The sixth phase of polling underway in Bengal. The fate of many big leaders is at stake in these seats. BJP leader Mukul Roy, who is contesting from Krishnanagar seat claimed his victory. He said BJP will come to power in Bengal this election. Apart from this, Mukul Roy has claimed around 200 seats of BJP in this assembly election. Watch video.

Advertisement
Advertisement