scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal में BJP और TMC को म‍िलेंगी क‍ितनी सीटें, देखें Prashant Kishore का दावा

Bengal में BJP और TMC को म‍िलेंगी क‍ितनी सीटें, देखें Prashant Kishore का दावा

बंगाल में इस बार टीएमसी और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला है. ऐसें बीजेपी और टीएमसी को कितनी सीटें मिलेंगी लगातार कयास लगाया जा रहा है. आजतक से बात करते हुए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि टीएमसी बीजेपी से बड़े अंतर से जीत रही है. वहीं बीजेपी ने 100 सीटें पाने के लिए संघर्ष करेगी. प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वह चुनावी रणनीतिकार का काम छोड़ देंगे. देखें वीडियो.

Elections are underway in Bengal. This time main contest is between TMC and BJP in the state. Talking to Aaj Tak, election strategist Prashant Kishore said that TMC is winning with a big margin from BJP. At the same time, the BJP will struggle to get 100 seats. Prashant Kishore said that if this does not happen, he will quit the job of election strategist. Watch the video.

Advertisement
Advertisement