scorecardresearch
 
Advertisement

बंगाल में सीएम पद के ल‍िए कई व‍िकल्प! देखें और क्या बोले कैलाश व‍िजयवर्गीय

बंगाल में सीएम पद के ल‍िए कई व‍िकल्प! देखें और क्या बोले कैलाश व‍िजयवर्गीय

भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गिय ने कहा कि बंगाल के लोग तृणमूल शासन के तहत तानाशाही, तोलाबाजी और तुष्टिकरण से तंग आ चुके थे. पश्चिम बंगाल में यदि बीजेपी की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारा फोकस राज्य में सरकार बनाने पर हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास विकल्प बहुत हैं. विधायक दल की बैठक में तय किया जाएगा की कौन मुख्यमंत्री होगा. देखें वीडियो.

BJP general secretary Kailash Vijayvargiya said people were fed up with the "three Ts prevalent under Trinamool regime -- tanhashahi, tolabaazi, tustikaran (dictatorship, extortion and appeasement)". He further said Kailash Vijayvargiya said that our focus is on forming a government in the state. He said that we have lots of options for Chief minister. In the meeting of the legislature party it will be decided who will be the chief minister. Watch video.

Advertisement
Advertisement