अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार रैलियां कर रही है. इस दौरान उन्होंने बंगाल के झारग्राम में बीजेपी पर जमकर बरसी. उन्होंने बीजेपी पर बंगाल के खिलाफ गलत प्रचार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश में कुशासन की सरकार चला रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा केद्र से राज्य कोरोना की वैक्सीन नहीं मिल रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी बंगाल में वोंटिंग के समय गड़बड़ी कर सकती है. इसलिए उस समय सचेत रहने की जरूरत है. देखें वीडियो.
Chief Minister Mamata Banerjee address a public meeting in Jhargram. During this, she accused BJP of false propaganda against Bengal. She said that the government is not providing a corona vaccine to Bengal. Apart from that, she said that the BJP can make a mess during the voting in Bengal. Therefore, there is a need to be vigilant at that time. Watch video.