scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal: नंदीग्राम जंग के मैदान में तब्दील, Mamata Banerjee ने लगाया गड़बड़ी का आरोप

Bengal: नंदीग्राम जंग के मैदान में तब्दील, Mamata Banerjee ने लगाया गड़बड़ी का आरोप

ममता बनर्जी आज अचानक नंदीग्राम के पोलिंग के बूथ पर पहुंच गई. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर चुनावों को प्रभावित करने का भी आरोप लगाया है. साथ ही चुनाव आयोग की तरफ से कार्रवाई न करने पर भी सवाल उठाया है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ से कॉल पर बातचीत करते हुए ममता बनर्जी ने उन्हें स्थिति से अवगत कराया. उससे पहले नंदीग्राम में कई जगहों पर हिंसा की खबरें भी आई. इसके अलावा शुभेंदु अधिकारी ने भी टीएमसी कार्यकर्ताओं पर उनके कार पर हमले का आरोप लगाया है. देखें वीडियो.

Mamata Banerjee alleges irregularities in Nandigram. She accused BJP of influencing the elections. Also, she questioned EC for not taking action. Talking to Governor Jagdeep Dhankhar on the call, Mamata Banerjee apprised him of the situation. Apart from that, there were also reports of violence at many places in Nandigram. Watch video.

Advertisement
Advertisement