scorecardresearch
 
Advertisement

वोट के लिए Mamata Banerjee ले रही हैं गोत्र का सहारा, देखें और क्या बोले Giriraj Singh

वोट के लिए Mamata Banerjee ले रही हैं गोत्र का सहारा, देखें और क्या बोले Giriraj Singh

मंगलवार को चुनावी भाषण के दौरान अपना गोत्र शांडिल्य बताए जाने के बाद बंगाल की राजनीति गरमा गई है. आजतक से बातचीत करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी को अब हार का डर सता रहा है, इसलिए वह इस तरह का बयान दे रही हैं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी वोट के लिए अब गोत्र का सहारा ले रही है. उन्होंने कहा ममता बनर्जी ये बताए कि रोहिंग्या और घूसपैठियों का भी गोत्र शांडिल्य है, जिनका ममता बनर्जी ने समर्थन किया. देखें और क्या बोले गिरिराज सिंह.

Bengal politics heats up after Bengal Chief Minister Mamata Banerjee pulls out the ‘Gotra’ card. Talking to Aaj Tak, Giriraj Singh said that Mamata Banerjee is now afraid of defeat, so she is giving such a statement. Also, he said that playing this card because of votes. See what else Giriraj Singh said.

Advertisement
Advertisement